Saturday 12 October 2013

प्रकृति के तीन गुण

 यह भौतिक प्रकृति तीन प्रकार के गुणों से युक्त है. वो हैं सतोगुण, रजोगुण ऐवम तमोगुण. प्रत्येक मनुष्य इन तीनों गुणों से लिप्त है. ये तीनों गुण मनुष्य पर हावी होते हैं. मनुष्य इन तीनों गुणों के प्रभावस्वरूप कर्म करता है. ये तीनों गुण मनुष्य पर हावी हो कर अपना प्रभुत्व साबित करते हैं. तमोगुण अर्थार्त अन्धकार इस गुण से लिप्त मनुष्य भौतिक सुखों की कामना करता है, जबकी रजोगुण से लिप्त मनुष्य सकाम कर्म से लिप्त ऐवम सतोगुण से लिप्त मनुष्य निष्काम कर्म करता है. ये तीनों गुण मनुष्य पर अपनी प्रभुत्वता साबित करते हैं. यह मनुष्य मात्र पर निर्भर है कि वो किस गुण को अपने ऊपर हावी होने देता है, सतोगुण सभी गुणों में सर्वाधिक उप्रयुक्त है, जारी रहेगा.................................... 

No comments:

Post a Comment