Monday 14 October 2013

पुनर्जन्म का रहस्य

जिस प्रकार जन्म के पश्चात मृत्यु निश्चित है उसे प्रकार मृत्यु के पश्चात  जन्म निश्चित है. आप शिशु होते है, कुछ समय बाद बालक फिर युवा, प्रौढ तत्पश्चात वृद्ध. इसके बाद शरीर छूट जाता है. यह एक चक्रीय प्रक्रिया है. शरीर से अलग होते समय आत्मा कामनाओं के आधार पर दूसरा शरीर ग्रहण करती है.यदि निष्काम है तो शरीर के धारण करने और फिर उसे छोडने के चक्र से अपने को मुक्त कर लेती है. आत्मा चित्त  वृत्ति और बुद्धि से युक्त होती है जिसकी वजह से वह निश्चित गुणो के साथ जन्म लेता है. ......जारी

No comments:

Post a Comment