Monday 2 December 2013

सुख तथा दुख


मात्रास्पर्शास्तु कौन्तेय शीतोष्णसुखदुःखदाः। 
आगमापायिनः अनित्यास्तांस्तितिक्षस्व भारत।।

हे कुन्तीपुत्र ! सुख तथा दुख का क्षणिक उदय तथा कालक्रम में उनका अन्तर्धान होना सर्दी तथा गर्मी की ऋतुओं के आने जाने के समान है।  हे भरतवंशी ! वे इन्द्रियबोध से उत्पन्न होते हैं तथा मनुष्य को चाहिए कि अविचल भाव से उनको सहन करना सीखे। 

O son of Kunti ! only the engagement of senses with their objects give rise to the sensation for cold, heat, pleasure, and pain. But these effects are temporary they come and go. Therefore, O Bharata, you are to endure them.

No comments:

Post a Comment