Saturday 4 January 2014

ब्रह्मदृष्टि में स्थित आत्मा


यथा सर्वगतं सौक्ष्म्यादाकाशम् नोपलिप्यते।
सर्वत्रावस्थितो देहे तथात्मा नोपलिप्यते।।

यद्यपि आकाश सर्वव्यापी है , किन्तु अपनी सूक्ष्म प्रकृति के कारण , किसी वस्तु से लिप्त नहीं होता।  इसी तरह ब्रह्मदृष्टि में स्थित आत्मा , शरीर में स्थित रहते हुए भी शरीर से लिप्त नहीं होता। 

As all pervading space is never implicated due to being subtle; similarly the Ultimate Consciousness being all pervading, situated in body is never implicated.

No comments:

Post a Comment